इंदौर, 17 अप्रैल . इंदौर जिले में फसल अवशेष (नरवाई) जलाने वालों के विरुद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में सख्त कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 10 और किसानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब तक कुल 13 किसानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. अभियान चलाकर की जा रही इस कार्रवाई में नरवाई जलाने वालों से अर्थदंड भी वसूला जा रहा है.
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि यह कार्यवाही आगामी दिनों में भी निरन्तर जारी रहेगी. जिले में आज कनाडिया क्षेत्र में एक, मल्हारगंज में एक, खुड़ैल में एक, राऊ में 3, डॉ, अम्बेडकर नगर महू में एक, सांवेर में दो तथा देपालपुर में एक, इस तरह कुल 10 एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है.
जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कृषि से संबंधित मैदानी अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा पंचायत सचिवों के साथ समन्वय कर कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा किसानों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसानों से किसानों को अवगत कराया जा रहा है.
किसानों से अपील की जा रही है कि नरवाई न जलाएँ, नरवाई जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है. किसान यदि नरवाई जलाता है तो राज्य शासन के नोटिफिकेशन प्रावधान अनुसार पर्यावरण विभाग द्वारा उक्त अधिसूचना अंतर्गत नरवाई में आग लगाने के विरुद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि दण्ड का प्रावधान निर्धारित किया गया है. ऐसा कोई व्यक्ति/निकाय/कृषक जिसके पास दो एकड़ तक की भूमि है तो उनको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में 2500 रुपये प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा. जिसके पास दो से पांच एकड़ तक की भूमि है तो उनको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में पांच हजार रुपये प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा तथा जिसके पास पांच एकड़ से अधिक भूमि है तो उनको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में 15 हजार रुपये प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा.
तोमर
You may also like
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता की हत्या पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा
चाचा ने भाभी के हाथ से 1 साल की भतीजी को खींच लिया, रास्ते में दो बार किया दुष्कर्म… ⑅
एमआई की नजरें बदला लेने पर, सीएसके ब्लॉकबस्टर मुकाबले में वापसी की कोशिश करेगी (प्रीव्यू)
UK Board 10th Result 2025 OUT: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित
बांग्लादेश की पाकिस्तान से मुआवज़े और माफ़ी की मांग पर दोनों देशों का मीडिया क्या कह रहा है