हमीरपुर 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुवार को गुजरात से आए एक मजदूर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुर की धमकी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम भेजकर जांच में जुट गई है।
मझगवां थाने के नौरंगा गांव निवासी 24 वर्षीय ऋषि पाल पुत्र लल्लूपाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई ले जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के छोटे भाई शशिकांत ने बताया कि उसका भाई गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। गुजरात से वह बुधवार को ही आया था। बताया कि उसका भाई घर नहीं पहुंचा और गुरुवार को राठ के बाराखंबा में उसके भाई ने सल्फास खा ली। गांव के ई रिक्शा चालक ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया कि उसके भाई की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। भाई का भाभी नीलम से अनबन चलती थी। आरोप लगाया कि जिससे भाई को उसके ससुर ने मारने की धमकी दी थी। जिससे आहत होकर उसने जहर खाकर जान दे दी है। पुत्र की मौत पर मां तारा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मझगवां थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
फिडे महिला विश्व कप: हम्पी ने खामदमोवा को हराया, हरिका भी तीसरे दौर में पहुंचीं
आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ पीटर मूर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
SI पेपर लीक केस में सरकार की सफाई! हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, क्या रद्द होगी 2021 की भर्ती परीक्षा?
5 गेंद में 5 विकेट, आयरलैंड के ऑलराउंडर ने मचाया वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका, ऐसा करने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने
सावन में बन रहा दुर्लभ राजयोग! लीक्ड वीडियो में जाने सूर्य, बुध, शुक्र, गुरु, मंगल और चंद्र मिलकर किन राशियों को पहुंचाएंगे सफलता के शिखर तक