इटानगर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत चोरी और खोए हुए 90 मोबाइल फोन को बरामद किए हैं, जिनमें से 43 फोन को सोमवार को उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए।
राजधानी पुलिस अधीक्षक जुम्मार बासर ने बताया है कि इटानगर में मोबाइल चोरी और खोने की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया गया है। जिसमें एक टीम इटानगर के सहायक पुलिस अधीक्षक केंगो दिर्ची की देखरेख में काम कर रही है।
एसडीपीओ दिर्ची के अनुसार, टीम ने कम समय में ही फोन का पता लगाकर उन्हें बरामद कर लिया।
दिर्ची ने कहा, बरामद किए गए कुल 90 उपकरणों में से 43 को इटानगर पुलिस स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से उनके मालिकों को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेष उपकरणों का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है और सूची सार्वजनिक की गई है। सूचीबद्ध फोन के मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे उचित सत्यापन के बाद उन्हें इटानगर पुलिस स्टेशन के विशेष प्रकोष्ठ से प्राप्त कर लें।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
You may also like
धनु राशिफल 20 अगस्त 2025: आज मिलेगी करियर में बड़ी सफलता!
नागार्जुन अक्किनेनी की अगली फिल्म KING100 की घोषणा
सीएसजेएमयू में फिन एक्स के सहयोग से बीएफएसआई क्षेत्र में सफल करियर के लिए विद्यार्थियों को बनाएगा सक्षम : निदेशक
बलिया के रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी को राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित
खाद वितरण पर अफवाहों से बचें किसान, अधिकारियों से करें संपर्क : जिलाधिकारी