मुंबई, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . क्लियर प्रीमियम वॉटर द्वारा प्रायोजित टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) के सातवें सीजन की खिलाड़ी नीलामी गुरुवार को मुंबई में आयोजित हुई, जिसमें Indian टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा की मौजूदगी ने आयोजन को खास बना दिया. लीग के सह-संस्थापक कुनाल ठाकुर और मृणाल जैन के साथ देश-विदेश के शीर्ष खिलाड़ी और फ्रेंचाइज़ी मालिक भी इस नीलामी में मौजूद रहे.
नीलामी में इस बार डबल्स खिलाड़ियों पर जोर देखने को मिला. श्रीराम बालाजी और ऋत्विक बोलेपल्ली ने 12 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली पाकर संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी का दर्जा हासिल किया.
गुरुग्राम ग्रैंड स्लैमर्स, जिनके मार्की खिलाड़ी फ्रांस के कोरेंटिन मौते (विश्व रैंक 38) हैं, ने श्रीराम बालाजी को 12 लाख रुपये में खरीदा. वहीं चेन्नई स्मैशर्स, जिनका नेतृत्व डलिबोर स्वर्सिना (विश्व रैंक 91) करेंगे, ने बोलेपल्ली को 12 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा.
एसजी पाइपर्स बेंगलुरु, Captain रोहन बोपन्ना की अगुवाई में, ने श्रिवल्ली भामिदिपत्य (8.60 लाख) और अनुभवी रामकुमार रामनाथन (7.20 लाख) को टीम में शामिल किया. वहीं हैदराबाद स्ट्राइकर्स, मौजूदा चैंपियन टीम, ने फ्रांस की कैरोल मोनेट (10.60 लाख) को खरीदा और पिछले सीजन के स्टार विष्णु वर्धन (6 लाख) को फिर से टीम में लिया.
जीएस दिल्ली एसेस, जिनके मार्की खिलाड़ी टोमस मार्टिन एटचेवेरी (विश्व रैंक 58) हैं, ने बेल्जियम की सोफिया कॉस्टूलास (11 लाख) को जोड़ा, जबकि डबल्स विशेषज्ञ जीवन नेदुंचेज़ियान (6 लाख) को टीम में शामिल किया.
Gujarat पैंथर्स, Captain अलेक्ज़ांद्रे म्युलर (विश्व रैंक 39) के नेतृत्व में, ने नूरिया ब्रांकासियो (10 लाख) और डबल्स खिलाड़ी अनिरुद्ध चंद्रशेखर (7 लाख) को चुना. Rajasthan रेंजर्स, जिनके पास लीग के सबसे उच्च रैंक वाले खिलाड़ी लूसियानो डारदेरी (विश्व रैंक 29) हैं, ने अनास्तासिया गासनावा (6 लाख) और युवा खिलाड़ी धक्षिणेश्वर सुरेश (7.50 लाख) को खरीदा.
यश मुंबई ईगल्स, Captain डामिर जुमहुर (विश्व रैंक 67) की अगुवाई में, ने मरियम बोल्कवाड्ज़े (6 लाख) और निकी पूनाचा (6 लाख) को टीम में शामिल किया.
कुनाल ठाकुर, लीग के सह-संस्थापक ने कहा, “सीजन-7 ने लीग के स्तर को नई ऊंचाई दी है. फ्रेंचाइज़ियों द्वारा Indian और विदेशी दोनों खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धी बोली लगाना लीग की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है.”
वहीं मृणाल जैन ने कहा, “इस बार फ्रेंचाइज़ियों ने बेहद संतुलित और मज़बूत टीमें बनाई हैं. यह अब तक का सबसे रोमांचक और कड़े मुकाबलों वाला सीजन होगा.”
9 से 14 दिसंबर 2025 तक अहमदाबाद के Gujarat यूनिवर्सिटी टेनिस स्टेडियम में होने वाली यह लीग 2.6 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.17 करोड़ रुपये) की कुल इनामी राशि के साथ खेली जाएगी. पुरुष और महिला वर्ग में विजेता को 27,000 डॉलर, उपविजेता को 20,000 डॉलर और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 13,000 डॉलर मिलेंगे.
इस बार की नीलामी ने साफ कर दिया है कि TPL के सातवें सीजन में डबल्स विशेषज्ञ खिलाड़ियों की भूमिका निर्णायक रहने वाली है — और प्रशंसकों के लिए यह सीजन रोमांच और उच्च स्तरीय टेनिस से भरपूर रहेगा.
———
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
सामरिक सुरक्षा और हथियार नियंत्रण पर चीन का रुख और नीति
चीन ने वैश्विक शासन को मजबूत करने के लिए छह प्रस्ताव रखे
नोबेल शांति पुरस्कार इस महिला राजनेता को मिला, कमिटी ने ट्रंप के बारे में ये कहा
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू` अब बन गई हैं हुस्न परी तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा
रणबीर कपूर ने सुभाष घई के स्कूल में दी राज कपूर और गुरु दत्त को श्रद्धांजलि!