सीतापुर, 15 अप्रैल . जिले की एसओजी और मानपुर थाना की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के खिलाफ 19 गोवध समेत 19 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी.
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सीतापुर के ग्राम अंगरासी निवासी नवी अहमद उर्फ़ शेरा को मुठभेड़ में पुलिस की टीमों ने गिरफ्तार किया है. मौके से देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस, मोटर साइकिल आदि चीजें बरामद हुई है.
एएसपी ने बताया कि अभियुक्त थाना मानपुर क्षेत्र में गोवध के दर्ज मुकदमें में काफी समय से वांछित था. उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये इनाम रखा गया था. गिरफ्तार अभियुक्त थाना तालगांव का हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में गोवध व अवैध शस्त्र रखने जैसे गंभीर अपराधों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं. अभियुक्त का एक संगठित गिरोह हैं, जो अपराध करके आपराधिक कृत्य कर अपना जीवनयापन करते हैं. पुलिस अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
/ दीपक वरुण
You may also like
दिल्ली के स्कूलों में ज्यादा फीस वसूली से CM रेखा गुप्ता आग बबूला, बोलीं ऐसे स्कूलों की रद्द करो मान्यता!..
रात को सिरहाने एक तांबे का सिक्का रखे, सुबह देखे कमाल
हनुमान जयंती पर पत्थरबाजी की मुसलमानों ने और पुलिस ने हिंदुओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया
सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सहित 11 नक्सल बंकर किया ध्वस्त
महिला को झांसे में लेकर जेवरात और नगदी ठगों ने उड़ाये