राजगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पचोर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो माह पहले मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में बुधवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार 10 जून को ग्राम गुलखेड़ी निवासी तीन युवकों ने मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ कुएं पर ले जाकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने महिला की हालत व इशारों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 74, 75 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अतिरिक्त धारा 64, 70 बीएनएस का इजाफा किया गया। पुलिस ने मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपित दिनेश (33) पुत्र करणसिंह रुहेला,सचिन(23)पुत्र जगदीश रुहेला और राहुल (27)पुत्र अमरसिंह रुहेला निवासी गुलखेड़ी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
भंडारा… भंडारा.. भंडारा.. विशाल भंडारा.. जाने आखिर क्यों भंडारेˈ में नहीं करना चाहिए भोजन?
ये 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़की नहींˈ करती है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण हुएˈ परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
एक महिला की दर्दनाक कहानी: घरेलू हिंसा और समाज की चुप्पी
सफेद बालों से हैं परेशान? बिना डाई नेचुरल तरीकेˈ से करें काला बस सरसों के तेल में मिला दें ये चीज