–अश्लील तस्वीर व वीडिय़ो वायरल कर युवती को किया गया टार्चर
हमीरपुर, 18 अप्रैल . शुक्रवार को युवती ने शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक शारीरिक सम्बंध बनाने व मारपीट कर अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने का युवक पर आरोप लगाया है. पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जनपद झांसी के लहचूरा थाना अंतर्गत एक गांव निवासी युवती ने बताया कि वर्ष 2020 में जलालपुर थाने के रिरुवा बुजुर्ग गांव का एक युवक उसके गांव आता जाता था. जिससे उसकी गांव की नातेदारी से कभी कभी बात होने लगी थी. बताया कि युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया. कस्बा राठ में दो साल तक किराए के मकान में रखा. आरोप लगाया कि युवक शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाता रहा. युवक ने उसकी फोटो वीडियो बना ली. वह घर जाने की जिद करती तो वह धमकी देता था. बताया कि युवक ने पांच माह तक उसे कानपुर में रखा और शारीरिक सम्बंध बनाता रहा. इसके बाद युवक ने मारपीट कर भगा दिया. युवक ने शिकायत करने उसे व उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी.
बताया कि उसके पिता ने 6 फरवरी 2023 को उसके पिता ने उसका विवाह कर दिया. जब वह ससुराल से मायके आईं तो युवक 16 फरवरी गांव आया और जबरन उसे राठ ले आया. आरोप लगाया कि जब उसने युवक से छोड़ देने की बात कही तो उसे उसकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. आरोप लगाया कि फोटो वीडियो अलग करने पर युवक ने उसके ससुर से 60 हजार रुपए की चेक ली. 15 दिन से युवक फोन पर गाली गलौज कर एक लाख रुपए की मांग कर रहा था. रुपए न देने पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. वह भयभीत है. कोतवाल राम आसरे सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर मानवेन्द्र सिंह निवासी रिरुआ के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक की तलाश जारी है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
उत्तर प्रदेश में कबड्डी खिलाड़ियों की संदिग्ध मौत का मामला
लुधियाना में सीवरेज जाम: पीजी के लड़कों पर लगे गंभीर आरोप
अमेरिका : भारतीय छात्रा को कार ने रौंदा, इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए गए पैसे, नहीं बच सकी जान
इंदौर : पश्चिम बंगाल की घटनाओं के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन की मांग
Kaiju No. 8 Chapter 125: Kafka और Kikoru की चुनौतीपूर्ण लड़ाई