नारनाैल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारनौल नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने ‘हरियाणा उज्जवल दृष्टि अभियान’ का शुभारंभ करते हुए फ्री में चश्में वितरित किए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसका आनॅलाइन प्रसारण भी प्रसारित किया गया।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ‘हरियाणा उज्जवल दृष्टि अभियान’ के तहत जिले भर में 45 वर्ष से उपर आयु के नागरिकों तथा स्कूली छात्रों को मुफ्त चश्में बांटे गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला नागरिक अस्पताल नारनौल के अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमों द्वारा स्कूली छात्रों की भी स्क्रीनिंग की गई।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों एवं स्कूली छात्रों को निशुल्क नेत्र जांच तथा चश्में उपलब्ध करवा कर उनकी आखों को नया जीवन देना है ताकि वे अपने जीवन को सुगम बनाकर देश प्रगति में अपना योगदान दे सकें। सिविल सर्जन ने कहा कि यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति हरियाणा सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का परिचायक है।
सरकार का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज के उस वर्ग को लाभांवित करेगा, जिसे अक्सर अपनी आखों की देखभाल के लिए आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर उप चिकित्सा अधीक्षक डा विजय डबास, उप सिविल सर्जन डा नरेन्द्र कुमार व डा मनीष यादव, नेत्र सर्जन डा नीरू यादव व नेत्र सर्जन डा आकांक्षा यादव आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
हैदराबाद में यूपीआईटीएस 2025 रोड शो का भव्य आयोजन
गुजरात की 'गिफ्ट सिटी' की तर्ज पर मप्र में विकसित की जाएंगी 10 स्मार्ट सिटीज़ः मुख्यमंत्री
फीडर सेपरेशन और नए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण समय सीमा में करें: शुक्ल
ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किए 13 फर्जी बाबा
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया लेकिन रिजेक्ट हो गया? हो सकता है ये 1 गलती बन रही हो वजह