जबलपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . मप्र के जबलपुर में शराब दुकान के मैनेजर दिलीप सिंह सग्गू की हत्या के प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपित, 10 हजार रुपये के इनामी मदन जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मदन को पकड़ने के लिए पुलिस ने साइबर सेल और तकनीकी निगरानी के साथ जिला कटनी, रीवा, सीधी, नरसिंहपुर, भोपाल और छिंदवाड़ा में लगातार दबिश दी. पुलिस ने उसे माढ़ोताल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान 27 वर्षीय मदन जायसवाल, निवासी मदर टेरेसा नगर, माढ़ोताल के रूप में हुई.
उल्लेखनीय है कि आठ जून 2025 को विजयनगर स्थित शराब दुकान में हुए विवाद के दौरान पत्थरबाजी में दुकान के मैनेजर दिलीप सिंह सग्गू के सिर पर गंभीर चोट आई थी. घायलावस्था में उनका इलाज जारी था, लेकिन 13 सितंबर को मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में उनकी मौत हो गई. घटना के बाद विजयनगर थाना में मदन जायसवाल, सत्यम पंडित सहित अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 295/2025 दर्ज किया गया था. शुरुआत में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला कायम हुआ, बाद में हत्या की धारा 103(1) (समकक्ष 302 IPC) भी जोड़ी गई.
Superintendent of Police सम्पत उपाध्याय ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया और इनाम की राशि पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी. इससे पहले 13 अगस्त को आरोपित सत्यम पंडित और उसके साथियों दीपक पटेल व आयुष राजपूत को पकड़ा जा चुका था, परंतु मुख्य आरोपी मदन जायसवाल पुलिस की पकड़ से बाहर था. मुख्य आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी विजयनगर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पवार, उपनिरीक्षक ब्रजेन्द्र तिवारी, सउनि संदीप पटेल, आरक्षक आदित्य परस्ते, आरक्षक विक्रम, साइबर सेल के आरक्षक अजय और आरक्षक अरविन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
पीएसजी स्टार डेम्बेले ने बैलन डी'ओर जीता, महिलाओं में बोनमाटी की हैट्रिक
नवरात्रि पर पीएम मोदी ने की मां ब्रह्मचारिणी की स्तुति, शेयर किया आदित्य गढ़वी की देवी स्तुति
कोयंबटूर हवाई अड्डे के पास लेजर लाइट्स से सुरक्षा खतरा, पुलिस से कार्रवाई की मांग
आजादी के बाद पहली बार बिहार में CWC, क्या राहुल बनेंगे जनआंदोलनों का चेहरा
'आई लव मोहम्मद' के बैनर को लेकर विवाद और एफ़आईआर, कई शहरों में प्रदर्शन