बिजनौर,25 अप्रैल . थाना स्योहारा क्षेत्र में मैजिक सवारी के दौरान एक महिला के साथ हुई सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गया आंशिक माल बरामद किया है, जबकि घटना में शामिल आठ अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 अप्रैल को ग्राम बेरखेड़ा निवासी शवाना खातून ने थाना स्योहारा में तहरीर देकर बताया था कि वह फव्वारा चौक स्योहारा से सहसपुर जाने के लिए एक मैजिक वाहन में सवार हुई थीं. ड्राइवर ने उनका बैग वाहन की छत पर रख दिया था. रास्ते में मैजिक में सवार अन्य अज्ञात लोगों ने बैग से उनके सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर लिए. चोरी गए सामान में सवा तोले के बुंदे, लगभग दो तोले का हार, अंगूठियाँ, चैन, पायल और अन्य जेवर शामिल थे.
महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. विवेचना के दौरान उप निरीक्षक हरिओम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम सौलान थाना नूरपुर निवासी नन्हे पुत्र अमीरुद्दीन को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एक जोड़ी पायल व एक अंगूठी (दोनों सफेद धातु) बरामद की गई.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि घटना में उसके साथ कुल आठ अन्य लोग भी शामिल थे, फिलहाल वे सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, वहीं अन्य वांछितों की तलाश जारी है.
/ नरेन्द्र
You may also like
गौरी योग के कारण मिथुन समेत इस राशि के लोग बनेंगे अमीर, अचानक धन वृद्धि की संभावना
Gold Prices at Record Highs! How to Redeem Your Sovereign Gold Bond Early — Know Rules and Process
आज का मौसम (28 अप्रैल 2025): कहीं राहत, कहीं आंधी-पानी! जानें आपके शहर में कैसा रहेगा हाल?
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां. किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म ⤙
कर्नाटक में घरेलू हिंसा का शिकार एक और इंजीनियर ने की आत्महत्या