Next Story
Newszop

पलवल : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाए विकास कार्य: कृष्णपाल गुर्जर

Send Push

पलवल, 13 अप्रैल . भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने होडल में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिसार में नए हवाई अड्डे और यमुनानगर में 800 मेगावाट पावर प्लांट का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने इन कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी लोगों को आमंत्रित किया.

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने होडल के नागरिकों को बैसाखी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले लगभग 10 सालों में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में जो अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए गए हैं वे सबके सामने हैं.

इन विकास कार्यों का प्रमाण जगह दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि ये सभी विकास कार्य केन्द्र और राज्य सरकार की कड़ी मेहनत और लग्न का नतीजा हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाए हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तब से प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया की भविष्य में आम जनता को कोई काम बताने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. सरकार सुनिश्चित करेंगी कि सभी आवश्यक विकास कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विकास का पहिया और तेज गति से घूमेगा जो शहर के साथ-साथ गांव के विकास में अहम योगदान देंगे.

इस अवसर पर होडल के विधायक हरेंद्र सिंह, नगर परिषद होडल की चेयरपर्सन इंद्रेश, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जवाहर सिंह सोरोत, शिशपाल कड्डन, उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम बलिना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

—————

/ गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now