Next Story
Newszop

अंतरराज्यीय बैग चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 12 बैग बरामद

Send Push

नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे यूनिट ने एक सक्रिय अंतरराज्यीय बैग चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 चोरी के बैग, दो मोबाइल फोन और 47,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। गिरोह ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ वाले स्थानों को निशाना बनाता था। गिरोह के लोग विशेषकर काले और नीले रंग के बैग चोरी करते थे। जिससे सीसीटीवी कैमरों की नजर से बचा जा सके।

रेलवे के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार 3 जुलाई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12477 (माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस) के कोच ए-1 से पांच बैग चोरी होने की सूचना मिली। इस पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच में आरोपितों का सुराग पहाड़गंज स्थित क्रिस्टल होटल तक मिला। पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर तीन आरोपितों अमित कुमार (37), करन कुमार (27) और गौरव (33) काे गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके चाैथे साथी को आनंदविहार रेलवे स्टेशन के पास से दबोचा। चौथे आरोपित की पहचान पुनीत महतो (38) के रूप में हुई। सभी आरोपित बिहार के रहने वाले हैं।

डीसीपी के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि ये लोग रेलवे स्टेशन के पास होटल में कपड़ा व्यापारी बनकर रुकते थे।

यात्रा कर रहे यात्रियों के काले व नीले बैग चुराकर अपने मिलते-जुलते बैग में माल खाली कर देते और असली चोरी किए गए बैग को वापस स्टेशन लाकर छोड़ देते थे।

इससे पुलिस और सीसीटीवी को चकमा देना आसान हो जाता था।

बाद में ये बैग और अन्य सामान मार्केट में बेच देते थे।

पकड़ से बचने के लिए ये लोग फर्जी नाम, सिम कार्ड और ठिकाने बदलते रहते थे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now