उत्तरकाशी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिले के आपदा प्रभावित धराली – हर्षिल समेत आस-पास के क्षेत्रों में काश्तकारों के सेब उद्यान विभाग ने खरीद शुरू कर दी है. जिससे क्षेत्र के काश्तकारों ने राहत की सांस ली.
मुख्य उद्यान अधिकारी रजनीश सिंह ने कहा कि कास्तकारों से रॉयल और डेलोशियस प्रजाति के सेब खरीदे जा रहें हैं. उन्होंने बताया कि काश्तकारों को सेब कि पेटियां मुहिया करवाई गई है. उन्होंने कहा कि पेटियों का पूरा स्टाक विभाग के पास मौजूद है.
बता दें कि Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने करीब 6 दिन पूर्व आपदा प्रभावित क्षेत्र हर्षिल घाटी के कास्तकारों के रॉयल डेलीशियस को प्रति किलो 51 रुपये और रेड डेलीशियस को प्रति किलो 45 रुपये खरीदने की घोषणा की थी .
Chief Minister कार्यालय द्वारा इस संबंध में जारी एक परिपत्र में सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति का शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए थे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
प्लास्टिक-फ्री काशी की दिशा में नगर निगम, एचडीएफसी बैंक एवं होप वेलफेयर में त्रिपक्षीय समझौता
कर्मयोगी एवं जुझारू नेता हैं सिद्धार्थ नाथ : संजय गुप्ता
मप्र के छिंदवाड़ा में कफ सिरप को माना जा रहा छह बच्चों की मौत की वजह, बिक्री पर रोक
प्रयागराज: जानलेवा हमला मामले का आरोपित गिरफ्तार, तमंचा बरामद
बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है तैराकी : राशिदा जैदी