Next Story
Newszop

पलवल : अब सप्ताह में दो दिन होगा समाधान शिविर का आयोजन : उपायुक्त

Send Push

पलवल, 7 अप्रैल . उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर के दिनों में बदलाव किया गया है. अब समाधान शिविर सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. पहले की भांति जिला व उपमंडल दोनों स्तरों पर शिविर का आयोजन होगा.

जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित सभागार में तथा उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर होडल व हथीन लघु सचिवालयों में स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित होंगे. उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है ताकि समस्याओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुलझाया जा सके.

इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में चल रही इस पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग और सराहना मिल रही है. समय पर समाधान, समर्पित अधिकारी और आमजन की भागीदारी के साथ यह शिविर आज गुड गवर्नेंस का सशक्त उदाहरण बनकर उभरे हैं.

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित की गई है जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला स्तर पर भी प्रत्येक हफ्ते समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिन शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होता है उनका ऑन द स्पॉट ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जाती है.

—————

/ गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now