कानपुर, 07 अप्रैल . सजेती थाना क्षेत्र के यमुना पुल पर बिना नंबर प्लेट के तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
घटना यमुना पुल की है. जब दो बाइक सवार हमीरपुर की तरफ जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और डंपर का पहिया दोनों को कुचलते हुए पार हो गया. जब तक राहगीर दौड़कर घटनास्थल तक पहुंचे. तब तक डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान हमीरपुर जनपद के पौथिया गांव के रहने वाले दीपक (25) और कानपुर के यशोदा नगर रहने में वाले संजू (21) के रूप में हुई है. दोनों रिश्तेदार थे और किसी कार्य के चलते बाइक से हमीरपुर जा रहे थे.
सजेती थाना प्रभारी ने कमलेश राय ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना देकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
पढ़ाई हो या करना हो काम, इन टॉप Laptop Study Table को कर सकते हैं इस्तेमाल, Amazon Deals में मिल रही है तगड़ी छूट
पहले बड़ी बहन करिश्मा से लड़ाया इश्क.. फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का ◦◦
ममता बनर्जी के 'वक्फ कानून' को लागू नहीं करने के ऐलान पर भड़की भाजपा, कहा- वे वोट बैंक के लिए ऐसा कर रही हैं
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for April 10: Claim Skins, Weapons & More Today
'पीरियड से गुजर रही सिंगल मां के साथ रात बिताने को तैयार हूं', कांग्रेस नेता के बयान पर हंगामा….