शिमला, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुधवार को जुब्बल-कोटखाई हल्के को करोड़ों की सौगात दी. उन्होंने ग्राम पंचायत घुंडा भड़ेच और प्रगतिनगर में 3 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया, जिससे घुंडा, जबड़ोग, चटोली, कोटी इत्यादि गांव के ग्रामीणो को लाभ होगा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र में 32 करोड़ 28 लाख रुपए की अन्य योजनाएं जल शक्ति विभाग में निर्माणाधीन है.
उन्होंने बताया कि पब्बर नदी से 38 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. अणु निहारा चाकूना के लिए 4 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना की स्वीकृति मिली है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 40 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत हुई है.
रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई है. कोटखाई में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है, जो क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय 25 करोड़ की लागत से बनेगा. गुम्मा इंजीनियरिंग कॉलेज में नए कॉर्सेस शुरु किए गए है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुम्मा के 3 करोड़ 14 लाख रुपय से निर्माणाधीन भवन का निरिक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने के आदेश दिये.
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत घुंडा भडेच में बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया.
उन्होंने बताया कि 2025 में आई आपदा के कारण सड़कों का नुक्सान हुआ है. बहुत जल्दी सभी मार्गाे को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 17 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से हिमरी पजोर थर्मला सड़क का स्त्रोन्नत करने का कार्य चल रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

IND vs AUS: ना 1 रन कम और ना ज्यादा, ये रिकॉर्ड देखकर आप भी विराट कोहली को कह उठेंगे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

जब सतीश शाह के फैन ने पार की बदतमीजी की हद, OT मैं मौत से लड़ रही थीं पत्नी और कर रहा था मसखरी, पड़ जाता थप्पड़

थाईवान की बहाली की 80वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा पेइचिंग में आयोजित

विराट कोहली ने कुमार संगाकारा को पछाड़ा, वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

CTET 2026: Central Teacher Eligibility Test Date Announced




