जबलपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . अखिल Indian विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तथा इसके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों की गंभीर शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं आधारभूत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को कुलसचिव महोदय को 13 सूत्रीय मांगों से युक्त ज्ञापन सौंपा गया. परिषद ने इन समस्याओं के समाधान हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि Examination एँ लगभग आठ माह पूर्व सम्पन्न हो चुकी हैं, परंतु परिणाम अब तक घोषित नहीं किए गए, इसके उत्तर में Examination नियंत्रक महोदया का कहना है कि “कुछ उत्तर पुस्तिका के बंडल घुम गए हैं मिल जाएँगे तो रिजल्ट आजायेगा” विद्यार्थियों ने जब विरोध किया तो उन्होंने कहा की बंडल मिल गया है और 7 दिनों में परिणाम घोषित हो जाएगा, इसके अलावा एलएलबी के रिजल्ट में सैंकड़ों विद्यार्थियों के रिजल्ट में अनुपस्थित लिखा आया है, इसका कड़ा विरोध विद्यार्थी परिषद ने जताया.
अभाविप के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने कहा कि Examination नियंत्रक महोदया का इस प्रकार का बयान उनकी लापरवाही एवं प्रशासनिक फेलियर को उजागर करता है, इस प्रकार की संवेदनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, शर्मा ने कहा कि जब विश्वविद्यालय 12 घंटों में रिजल्ट निकाल सकता है तो 8 माह से Examination परिणाम क्यों नहीं घोषित किये? अभाविप ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है
महानगर मंत्री आर्यन पुंज ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर एवं विभागों में साफ–सफाई व्यवस्था अत्यंत अव्यवस्थित है, जिसे तत्काल सुधारने की आवश्यकता है, खेल विभाग के विद्यार्थियों को पाँच वर्षों से T.A./D.A. नहीं मिला है. खेल सामग्री का अभाव है तथा छात्राओं हेतु खेल मैदान में पोर्टेबल वॉशरूम की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है.
साथ ही साथ B.Tech एवं कंप्यूटर साइंस विभाग में कंप्यूटर उपलब्ध नहीं हैं, जिससे प्रयोगात्मक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही प्रति सेमेस्टर अत्यधिक Examination शुल्क वसूले जाने पर इसे कम करने की मांग की गई.
B.Sc एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों को अब तक किसी भी सेमेस्टर की अंकसूची उपलब्ध नहीं कराई गई है तथा उनके प्रयोग हेतु आवश्यक भूमि का अधिग्रहण नहीं हुआ है.
आईडी कार्ड व्यवस्था अनिवार्य न होने से पहचान प्रणाली प्रभावित होती है, जबकि शुल्क नियमित रूप से लिया जा रहा है.
Examination पुस्तिकाओं की संतोषजनक जाँच न होने से अनेक छात्रों के परिणाम प्रभावित हुए हैं. परिषद ने पारदर्शी व सटीक मूल्यांकन की मांग की. सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थिति अत्यंत जर्जर है.
विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का अभाव है एवं निरंतर होने वाली चोरी की घटनाओं पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है.
विश्वविद्यालय में NCC से संबंधित संसाधनों की कमी है एवं NCC के सेंट्रल कमांड ने विश्वविद्यालय को मान्यता समाप्त करने की चेतावनी भी दी है .
परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी, कहा- श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में निभाई अग्रणी भूमिका

अवैध तमंचे के साथ एक गिरफ्तार...

Pradhan Mantri Mudra Yojana: इन लोगों को नहीं मिलता है योजना का लाभ, नहीं करें आवेदन

AUS vs IND 5th T20I: क्या टीम इंडिया तोड़ेगी गाबा का घमंड? यहां देखिए Match Prediction और Probable Playing XI

संभल में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को किया गिरफ्तार





