सोनीपत, 8 नवंबर . सोनीपत
के लहराड़ा गांव में शुक्रवार तड़के एक युवक ने एक घर के बाहर फायरिंग कर गांव में
दहशत फैला दी. गोली चलने की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आए तो आरोपित ने धमकी दी कि
कोई भी बाहर निकला तो गोली मार दी जाएगी. इसके बाद आरोपित अपने साथियों के साथ
5-6 राउंड फायरिंग करके कार में बैठ कर भाग गए. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज
कर लिया है और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.
सोनीपत
के गांव लहराड़ा निवासी भूपेंद्र उर्फ काला ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब
तीन बजे वह घर में था, जब बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. बाहर आकर देखा तो कालूपुर
का रहने वाला हिमांशु रिवॉल्वर लिए खड़ा था. हिमांशु ने धमकी दी कि वह निंद्र का लड़का
है और कोई बाहर आया तो गोली मार देगा. भूपेंद्र के अनुसार हिमांशु के साथ दीपक और
साहिल भी थे, जो फायरिंग के बाद वरना कार में बैठकर भाग गए. जाते-जाते उन्होंने धमकी
दी कि अगर किसी ने शिकायत की, तो जान से मार देंगे.
सदर
थाना के सब-इंस्पेक्टर हरिप्रकाश ने बताया कि 8 नवंबर की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से
फायरिंग की सूचना मिली थी. वे साथी सिपाही सुनील और ड्राइवर संजीत के साथ मौके पर पहुंचे,
जहां भूपेंद्र ने घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
—————
परवाना
You may also like
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की क्लास लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, यूजर्स ने कहा 'ये क्या बकवास कर रही है...
राउफ, अयूब ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पाकिस्तान को 7 साल बाद सीरीज बराबरी पर ला खड़ा किया
मध्य प्रदेश: बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में दस हाथियों की मौत की वजह के बारे में क्या-क्या पता है?
स्कूल की तीसरी मंजिल से गिर गया 'ज्योतिदित्य', रोंगटे खड़े देने वाला लाइव वीडियो, प्रबंधन ने क्यों बोला झूठ?
सीबीआई ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया