Top News
Next Story
Newszop

सुरक्षित महाकुम्भ : रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे एफआर कैमरे

Send Push

-पहली बार प्रयागराज रेल मण्डल लगा रहा है एफआरसी

-सीसीटीवी के साथ फेस रिकगनीशन कैमरों से रखी जाएगी नजर

-एआई तकनीक की मदद से संदिग्धों को तत्काल पहचान लेते हैं ये कैमरे

प्रयागराज, 05 नवम्बर . महाकुम्भ को दिव्य और भव्य के साथ सुरक्षित बनाने का लक्ष्य डबल इंजन सरकार ने रखा है. इसके मद्देनजर न केवल मेला क्षेत्र बल्कि प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. महाकुम्भ में लगभग 10 करोड़ लोगों का ट्रेन से आने का अनुमान है. इसे लेकर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम कर रही है.

प्रयागराज रेल मण्डल द्वारा महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए पहली बार सीसीटीवी कैमरों के साथ एफआर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. एफआर कैमरे एआई की मदद से संदिग्ध गतिविधियों और अराजकतत्वों पर नजर रखने में कारगर हैं.

एआई तकनीक से काम करते हैं एफआर कैमरे

प्रयागराज रेल मण्डल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए महाकुम्भ को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रयागराज रेल मण्डल सुरक्षा के सारे इंतजामों के साथ एआई बेस्ड एफआर कैमरे भी लगा रहा है. फेस रिकगनीशन या एफआर कैमरे एआई तकनीक की मदद से फेस रिकगनीशन में सक्षम होते हैं. ये आसानी से संदिग्धों को भीड़ में भी पहचान कर तलाश लेते हैं. भीड़ में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों या भगदड़ जैसी स्थिति को बनने से पहले काबू किया जा सकता है. एफ आर कैमरे किसी भी असामान्य घटना को आसानी से पकड़ सकते हैं, उन पर तत्काल प्रतिक्रिया कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

100 एफ आर कैमरों से रखी जाएगी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर

प्रयागराज रेल मण्डल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए लगभग 650 सीसीटीवी कैमरों के साथ पहली बार 100 एफआर कैमरे भी लगाए जाएंगे. प्रयागराज शहर में आने वाले सभी 9 रेलवे स्टेशनों के आने जाने के मार्गों, आश्रय स्थल, प्लेटफार्मों को भी कैमरों की नजर में रखा जाएगा. रेलवे स्टेशनों पर ये सुरक्षा के सभी उपाय दिसंबर के अंत लगा दिए जाएंगे. महाकुंभ की शुरुआत से पहले जनवरी में ये सभी उपकरण कार्य करने लगेंगे.

—————

/ विद्याकांत मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now