उरई, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उरई-जालौन स्टेट हाइवे पर गुरुवार की शाम को बोलेरो और बस की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।
बता दें कि घटना शाम 6 बजे के करीब कुकरगांव और बोहदपुरा के पास हुई। उरई के शांतिनगर निवासी राजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ ग्राम रूरा मल्लू से लौट रहे थे। राजेंद्र की पत्नी सविता सिंह (49), पुत्र अभय प्रताप सिंह (10), संगीता (45), अलका (46) और उर्वशी (13) भी बोलेरो में सवार थे।
राजेंद्र ने डीजल भरवाने के लिए गाड़ी पंप की तरफ मोड़ी। इसी दौरान उरई से जालौन जा रही बस ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर में बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 10 वर्षीय अभय प्रताप को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
गंभीर, हार्दिक, सहवाग और इरफान पठान ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस की माँ का निधन, कौन थीं जैकलिन गिज़ बेजोस, अमेज़न में कितना था योगदान
लाल किले से पीएम मोदी को कंगना रनौत ने माना 'शानदार'
सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे पुलिसˈ की फाइलें बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद
भारत के Independence Day पर यूएस ने दी शुभकामना, टैरिफ तनाव के बीच कहा कि अमेरिका-भारत मिलकर आधुनिक चुनौतियों का सामना करेंगे..