श्रीनगर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को रूस के कलमीकिया के लिए रवाना हुए. वे एक सप्ताह तक चलने वाली प्रदर्शनी के बाद भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को वापस लाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
एक्स पर एक पोस्ट में उपराज्यपाल कहा कि रूस के कलमीकिया के लिए रवाना हो रहा हूँ जहाँ मैं एक सप्ताह तक चलने वाली प्रदर्शनी के बाद भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को वापस लाने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करूँगा. मैं इस पावन अवसर के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ. ओम नमो बुद्धाय.
यह प्रदर्शनी संस्कृति मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ, राष्ट्रीय संग्रहालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सहयोग से आयोजित की जा रही है. पवित्र अवशेषों को एलिस्टा के मुख्य बौद्ध मठ गेडेन शेडुप चोइकोरलिंग मठ में स्थापित किया जाएगा जिसे शाक्यमुनि बुद्ध के स्वर्ण निवास के रूप में जाना जाता है.
—–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
सीएम नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी सभा की शुरुआत, पहले दिन मुजफ्फरपुर में संवाद
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी` सृष्टि की रचना जानिए पूरी कहानी
महाराष्ट्र: लातूर में दीपावली की सजावट के दौरान दो मजदूर तीसरी मंजिल से गिरे
पथरी का जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी` को गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द
पाकिस्तानी हमले में 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत, PAK आर्मी ने पक्तिका में बरसाए थे बम