कानपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । हमारा लक्ष्य आने वाली पीढ़ी को इस अमूल्य निधि को संरक्षित, संवर्धित रखना और अपने प्राचीन परम्पराओं से जोड़ना, उन्हें वैश्विक मंच पर नेतृत्व करने के लिए तैयार करना है। साथ ही विद्यार्थी सनातन परम्पराओं व संस्कारों से दीक्षित होकर समाज को उसके अनुसार तैयार करना है। यह बातें बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के दीनदयाल शोध केंद्र के निदेशक प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी ने दीन दयाल शोध केंद्र में संचालित डिप्लोमा इन कर्मकांड एक वर्षीय पाठयक्रम की जानकारी देते हुए कही।
निदेशक प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि कर्मकांड में डिप्लोमा करके भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक पद के लिए मुख्य अर्हता पूरी की जा सकती है। इसको करने के बाद विद्यार्थी भारतीय सेना में धर्मगुरु, मंदिर में अर्चक, संस्कारों की उत्तम जानकारी व पौरोहित्य कर्मकांड कराने वाले योग्य आचार्य बन सकते हैं। कर्मकांड पाठयक्रम के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण विषयों की थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी परिसर स्थित विशेश्वर मंदिर में कराया जाता है।
धर्मगुरु पद से सेवानिवृत्त व शोध केंद्र में सहायक आचार्य डॉ श्रवण कुमार द्विवेदी ने बताया कि भारतीय थल सेना धार्मिक शिक्षक पद के लिए संस्कृत विषय से शास्त्री व आचार्य की डिग्री की आवश्यकता होती है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कर्मकांड एक वर्षीय डिप्लोमा को मुख्य अर्हता बना दिया है। इसकी लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक परीक्षण व साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सेना के विभन्न कोरों में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की नौकरी मिल जाती है।
शोध केंद्र के सहायक निदेशक डॉ दिवाकर अवस्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) के तहत शुरू किये गये डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में पिछले वर्ष विद्यार्थी अंकित अवस्थी का चयन असम राइफल्स में धर्मगुरू के पद पर हुआ है। शोध केंद्र में सेना के धर्मगुरू पद पर चयन के लिए आवश्यक विषयों की जानकारी व साक्षात्कार की तैयारी योग्य शिक्षकों द्वारा करायी जाती है। उन्हाेंने बताया कि कुल 50 सीटें हैं। जिसके लिए याेग्यता इंटरमीडियेट एवं फीस 9200 रूपये है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
गाजियाबाद के कांवड़िए ने उठा लिया नीला ड्रम, 81 लीटर गंगाजल लेकर निकला, मुस्कान कांड को लेकर कही ये बात
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
CG News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा