उत्तर 24 परगना, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काली पूजा से ठीक पहले नैहाटी रेलवे मैदान में आग लगने की घटना में पांच फूड स्टॉल जलकर खाक हो गए. सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और युद्धकालीन तत्परता के साथ आग को काबू में किया.
खबर लिखे जाने तक आग की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी थी. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है. नैहाटी पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रहे हैं.
आग के कारण पांच फूड स्टॉल पूरी तरह से जलकर राख हो गए. इस रेलवे मैदान में काली पूजा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें कई स्टॉल और गैस स्टोव सहित खाना पकाने के उपकरण रखे हुए थे. इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना थी.
पूजा आयोजकों का कहना है कि मेले का आयोजन सभी आवश्यक अनुमति और अग्नि सुरक्षा उपायों के साथ किया गया था. घटना के समय क्लब के कुछ युवक तुरंत मौके पर आए और मदद की. पूजा आयोजकों ने इसे केवल एक दुर्घटना बताया और कहा कि किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में उतरे 1,314 उम्मीदवार, 61 ने वापस लिया नामांकन
ऑस्ट्रेलिया से आया दिवाली पर विराट कोहली-शुभमन गिल का खास मैसेज, पूरे देश को ऐसे दी शुभकामनाएं
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम` आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
स्वास्थ्य योजनाओं के एकीकरण हेतु वॉर रूम: महाराष्ट्र सरकार की नई पहल
अफगानिस्तान से भिड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान में चिकन से महंगे हुए टमाटर, 700 रुपए किलो पर पहुंचे दाम