झांसी, 17 मई . एसपी ग्रामीण ऑफिस में उर्दु अनुवादक रहे नईम मंसूरी (61) ने आत्महत्या कर ली. वह नामाज पढ़कर घर से निकले और फिर रात करीब 9 बजे ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. नईम मंसूरी करीब 3 माह पहले ही रिटायर हुए थे. वह बीमारियों के कारण त्रस्त रहते थे.
यह घटना शुक्रवार रात को झांसी-मुंबई रेलमार्ग पर पुलिया नंबर 9 कॉसिंग के पास हुई. जीआरपी और प्रेमनगर थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद की वजह से करीब 45 मिनट तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. अंत में प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि नईम मंसूरी प्रेमनगर में जामा मस्जिद के पास रहते थे. वह एसपी ग्रामीण ऑफिस में उर्दू अनुवादक के पद से 31 जनवरी 2025 को रिटायर हुए थे. परिजनों का कहना है कि वह अपनी बीमारियों की वजह से काफी परेशान रहते थे. शुक्रवार शाम को वह घर से धूमने की बात कहकर निकले थे. मगर काफी देर तक घर नहीं लौटे. दूसरी तरफ उन्होंने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
YouTuber And Other Arrested On Charges Of Espionage : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यू-ट्यबर ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार
गर्मियों में त्वचा को मुलायम और टैनिंग मुक्त रखने के घरेलू नुस्खे
त्वचा को जवां और टाइट रखने का राज: रोज खाएं ये सुपरफूड्स
पेट की हर परेशानी का प्राकृतिक समाधान
Sunscreen Frequency : दिन में कितनी बार सनस्क्रीन लगाना चाहिए? साथ ही जानें सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका