सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती एवं सेवा सप्ताह के अवसर पर अपर बागडोगरा में स्वच्छ भारत अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम में गुरुवार को शामिल हुए. मजूमदार ने हाथ में झाड़ू लेकर इस दिन सफाई अभियान में शामिल हुए. बागडोगरा क्षेत्र में सफाई के साथ-साथ शहीद सुभाष थापा की प्रतिमा की भी सफाई की गई.
इस अवसर पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर स्वच्छता और वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है. इसी के तहत बागडोगरा क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया गया. दूसरी तरफ, कोलकाता में अमित शाह द्वारा पूजा के उद्घाटन के बारे में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री दो पूजा का उद्घाटन करेंगे. वह उत्तर कोलकाता और दक्षिण कोलकाता में पूजा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सुकांत मजूमदार ने आज एसआइआर पर राज्य सरकार पर भी कटाक्ष किया.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
'रंगत – रास्ता री…' : आज से सड़कों पर बिखरेगी कला की रंगत, तैयारियां पूर्ण
महिला वर्ल्ड कप: भारत के 247 रन के जवाब में पाकिस्तान के दो विकेट गिरे
एशिया कप हमने जीता है, ट्रॉफी जल्द हमारे पास होगी: हरभजन सिंह
वन्यजीव संरक्षण पर विद्यार्थियों को मिला प्रेरक संदेश — ग्रीन पीपल सोसाइटी का व्याख्यान सम्पन्न
आपके शरीर के हर तिल का होता` है अपना एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब