Next Story
Newszop

भाषा और साहित्य को समझने में मददगार साबित होगी अन हेअरड मेलोडीज : डॉ० सर्वेश

Send Push

कानपुर, 04 अप्रैल . छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्कूल ऑफ़ लैंग्वेजेज में पत्रिका अन हेअरड मेलोडीज (वसंत संस्करण) का विमोचन स्कूल आफ़ लैंग्वेजेज के निदेशक डॉ० सर्वेश मणि त्रिपाठी के द्वारा किया गया. यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा ने दी.

डॉ० त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी भाषा का साहित्य अपने समाज का दर्पण होता है और इस पत्रिका के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी भाषा और साहित्य समझने के साथ ही रचनात्मक कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न लेखों, कविताओं और रचनाओं की सराहना की.

डॉ.सुमना विश्वास ने पत्रिका के प्रकाशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पत्रिका विद्यार्थियों की रचनात्मकता और साहित्यिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. पत्रिका का विमोचन सभी शिक्षकगणों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस संस्करण में विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों की लेखनी को प्रमुखता दी गई है. जिसमें साहित्य, संस्कृति और भाषाई अध्ययन के साथ -साथ समसामयिक विषयों पर लेख सम्मिलित हैं.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूजा अग्रवाल द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सभी योगदानकर्ताओं, आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया. समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. इस प्रकार स्कूल ऑफ़ लैंग्वेजेज में उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों को अपनी साहित्यिक प्रतिभा को निखारने का एक अनूठा मंच प्रदान किया.

इस अवसर पर डॉ. अंकित त्रिवेदी, डॉ. सोनाली मौर्या, डॉ. प्रभात गौरव मिश्र, डॉ.श्रीप्रकाश, डॉ लक्ष्मण कुमार, डॉ. ऋचा शुक्ला, डॉ. दीक्षा शुक्ला, डॉ. शालिनी शुक्ला, डॉ प्रीति वर्धन सहित शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे .

/ मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now