मिलान, 7 मई . सैन सिरो में इंटर मिलान से 4-3 की हार के बाद बार्सिलोना के चैंपियंस लीग फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. बार्सिलोना के मैनेजर हैंसी फ्लिक ने मैच के दौरान रेफरी के कई फैसलों पर नाराज़गी जाहिर की.
बार्सिलोना ने दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और 87वें मिनट में राफिन्हा के गोल से 3-2 की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन इंजुरी टाइम में इंटर के फ्रांसेस्को एचेर्बी ने गोल कर मैच को एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा दिया. फिर घरेलू टीम के सब्स्टीट्यूट डेविडे फ्रत्तेसी ने निर्णायक गोल कर इंटर को 7-6 के कुल स्कोर के साथ फाइनल में पहुंचा दिया.
रेफरी मार्किनियाक के फैसलों पर उठे सवाल
हैंसी फ्लिक ने पोलैंड के रेफरी सिज़मोन मार्किनियाक के फैसलों की आलोचना करते हुए कहा, “हर 50-50 फैसला इंटर के पक्ष में गया.”
उन्होंने इंटर को दिए गए पेनल्टी पर आपत्ति जताई, जो पाओ कुबारसी के लुटारो मार्टिनेज पर टैकल के लिए वीएआर समीक्षा के बाद दी गई थी. वहीं, बार्सिलोना को मिले एक पेनल्टी को वीएआर ने यह कहते हुए बाहर का फाउल करार दिया कि मिखितारियन का यामल पर फाउल बॉक्स के बाहर हुआ था.
बार्सिलोना के खिलाड़ियों और स्टाफ ने एक संभावित हैंडबॉल और डुमफ्रिज द्वारा गेरार्ड मार्टिन पर फाउल को लेकर भी आपत्ति जताई, जो इंटर के बराबरी वाले गोल के पहले हुआ.
रेफरी से कहा जो कहना था, लेकिन यहां नहीं बताऊंगा – फ्लिक
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लिक ने कहा, “मैं रेफरी के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता, लेकिन हर फैसला उनके पक्ष में गया. मैं अपनी टीम से निराश नहीं हूं, उन्होंने सब कुछ झोंक दिया.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने रेफरी को जो कहना था, कह दिया है, लेकिन मैं उसे यहां नहीं दोहराऊंगा.”
अब लक्ष्य है ला लीगा, रियल से होगा बड़ा मुकाबला
बार्सिलोना अब कोपा डेल रे जीतने के बाद ट्रेबल की उम्मीद खो चुका है. टीम अब ला लीगा पर फोकस करेगी, जहां वह टॉप पर है और रविवार को रियल मैड्रिड के खिलाफ ‘एल क्लासिको’ खेलेगी. बार्सिलोना चार अंकों की बढ़त के साथ आगे है और पिछले तीन क्लासिको मुकाबले जीत चुका है.
फ्लिक ने कहा, “हम इससे सीख लेंगे. हम आगे बढ़ना चाहते हैं, और हमारे पास अब ज्यादा समय नहीं है, लेकिन अगला मैच जल्द ही है. हर खिलाड़ी को खुद पर गर्व होना चाहिए.”
—————
दुबे
You may also like
करण जौहर के अधिकारों का उल्लंघन करने के मामले पर फिल्म के रिलीज पर रोक बरकरार रखी
नूर अहमद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 179 पर थामा
शी चिनफिंग ने जर्मनी के नए प्रधानमंत्री को बधाई दी
बुजुर्ग से 32 हजार की ठगी, 50 हज़ार की नौकरी दिलाने का दिया था झूठा वादा
चैंपियंस ट्रॉफी 05 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई फिक्स, शमी-पंत समेत 3 दिग्गज खिलाड़ी बाहर ˠ