New Delhi, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उच्चतम न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में Jharkhand कैडर के आईएएस और रांची के पूर्व डिप्टी कमिश्नर छवि रंजन को जमानत दे दी. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि आरोपित 30 महीनों से अधिक समय से जेल में है और ईडी अभी तक ट्रायल पूरा नहीं कर पायी है. छवि रंजन को निलंबित कर दिया गया था.
कोर्ट ने कहा कि हम ये समझते हैं कि आरोप गंभीर हैं, लेकिन ईडी को आरोप साबित करना होगा. किसी भी आरोपित को अनिश्चित काल के लिए हिरासत में नहीं रखा जा सकता है. कोर्ट ने आरोपित छवि रंजन को बिना कोर्ट की अनुमति के Jharkhand छोड़ने से मना किया है. कोर्ट ने कहा कि छवि रंजन ट्रायल कोर्ट में सुनवाई की हर तिथि को कोर्ट में उपस्थित होंगे और वे कोर्ट की कार्यवाही में पूरा सहयोग करेंगे.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
आगामी फिल्म 'थम्मा' में हॉरर कॉमेडी का नया रंग
झारखंड में महिलाओं ने करवा चौथ की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य
दुघर्टना की रील बनाना छोड घायल को सबसे पहले पहुंचाएं अस्पताल : डीएसपी
आर्मी सहित कई कार्यालयों में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
जानें, कौन सा पक्षी केवल बरसात के पानी पर निर्भर करता है?