दमोह, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अनेक भाग इस समय जलमग्न हो गये हैं। 29 जुलाई की रात्रि से जिले में प्रारंभ हुई बर्षा कहीं कहीं काफी तेज हुई। जबेरा विधानसभा क्षेत्र के तेंदूखेडा के अनेक ग्रामों में बाढ के हालात बने रहे। प्रशासन,पुलिस,आपदा प्रबंधन,स्वास्थ्य विभाग के अमले की सूझबूझता से हालांकि किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि क्षेत्र में कितनी धन हानि हुई है इसका आंकलन करने के लिये संबधित अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।
क्षेत्रर में राशन एवं आवश्यक सुविधाओं की किसी प्रकार की कमी न हो इसके निर्देश भी दिये गये है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र से होकर निकलने वाली व्यारमा नदी ने अपना रोद्र रूप हटा,पटेरा क्षेत्र में दिखाना प्रारंभ कर दिया है।
कलेक्टर कोचर बुधवार को स्वयं अनेक क्षेत्रों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने में लगे हुये हैं। उन्होने दमोह,हटा,गैसाबाद,पन्ना राज मार्ग में ब्यारमा के पुल को छति ग्रस्त होने पर बंद करने के आदेश जारी करते हुये वैकल्पिक मार्गों की घोषणा भी कर दी है। इधर तेंदूखेडा के समीप झापन में व्यारमा नदी के पुल पर पानी आने से वह बह गया। यहां सिर्फ पुल के पिलर दिखाई दे रहे हैं आवागमन इस मार्ग से पूरी तरह बंद हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
हर सुबह खाली पेट दूधˈ में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
क्या आपका बच्चा है जीनियस? जानें 5 संकेत
50 वर्ष से अधिक उम्रˈ वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जोˈ भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीटˈ ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश