राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 : अब तक 45 पिस्तौल, 25 कारतूस और 63 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त
जयपुर, 7 नवंबर . राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं भेदभाव रहित चुनाव प्रक्रिया के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर राजस्थान पुलिस सात जिलों में अपराधियों और चुनाव को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में 16 अक्टूबर से अब तक 45 अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस, 63 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 46 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि उपचुनाव वाले सात विधानसभा क्षेत्रों और सम्बंधित जिलों में अपराध नियंत्रण के साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. आदर्श चुनाव आचार संहिता की प्रभावी पालना के क्रम में राज्य पुलिस अभियान के तहत अवैध हथियारों तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़, लाइसेंसी हथियारों को जमा करने तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई कर रही है. महाजन के अनुसार सम्बंधित जिलों से स्थानीय पुलिस द्वारा 15 अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से सात नवम्बर तक की अवधि में सात जिलों में कुल 21 हजार 588 व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया. कुल चार हजार 280 व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 की धाराओं के तहत पाबंद किया है. इसी प्रकार 17 हजार 308 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं के साथ ही धारा 128 और 135(3) के तहत पाबंद किया गया है.
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को इस विषय में भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सभी स्थानों पर उपचुनाव संबंधी गतिविधियां आम तौर पर शांतिपूर्ण रूप से चल रही हैं. सात विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी स्थान से चुनावी हिंसा अथवा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्पीड़न संबंधी कोई सूचना या शिकायत नहीं मिली है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम सुरक्षा की दृष्टि से सात जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में कुल 18 हजार 554 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 18 हजार 88 हथियार जमा करवाए गए हैं. साथ ही, 18 लाइसेंसी हथियार को जब्त किया गया है.
महाजन के अनुसार, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभन तथा धन-बल रहित चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान में उपचुनाव क्षेत्रों में 34 अन्त:राज्य और 15 अंतरराज्यीय पुलिस नाकों सहित कुल 49 स्थानों पर निगरानी की जा रही है. निर्वाचन विभाग द्वारा चुनावी क्षेत्रों के लिए नियोजित 58 उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वाड) और 58 स्थैतिक टीमों (एसएसटी) सहित कुल 116 सतर्कता दल भी सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं.
—————
/ रोहित
You may also like
देवेंद्र फडणवीस के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- 'लिख कर ले लो, जाति जनगणना होकर रहेगी'
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने की पंजाब के मंत्रियों से बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है श्रीमद भागवत महापुराण की कथा : योगी आदित्यनाथ
छठ व्रत : मिनी भारत सूरत में बिखरी बिहार-पूर्वी उप्र की लोक संस्कृति
मेरठ मदरसों में छात्रवृत्ति वितरण में गबन के आरोपी अध्यापक की जमानत मंजूर