हमीरपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के परिसर में शुक्रवार काे 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी विवि के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा ने की। कुलपति ने तिरंगा फहराया और सुरक्षा टुकड़ी की सलामी ली। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन हमें भारत को स्वतंत्र करने वाले उस हर स्वतंत्रता सेनानी को याद करना चाहिए, जिन्होंने देश को आजादी करने में भूमिका निभाई है। आज भारत उन्हीं महान विभूतियों के प्रयास से वर्तमान स्थिति तक पहुंच पाया है।
कुलपति ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मौजूदा समय में देश के विकास में अपना योगदान देने के बारे में संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम जिस भी पद पर तैनात है, उसके नाते हम देश और विश्वविद्यालय के विकास में क्या योगदान दे सकते हैं, इसके लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। साथ ही पूरी ईमानदारी के साथ कार्य को गति देनी चाहिए। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर तकनीकी विवि के अधिष्ठता छात्र कल्याण डॉ राजेश कुमार, अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक संजीवन मनकोटिया, उप कुलसचिव सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
पटना में दुखद घटना: खड़ी कार में भाई-बहन मृत पाए गए
इस दिन लॉन्च होगा धांसू फ्लिप फोन, 200MP कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
तमिलनाडु सरकार के मंत्री आई. पेरियासामी से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
पीएमसी ने गड्ढों और फुटपाथ के नुकसान की रिपोर्ट करने के लिए नया ऐप लॉन्च किया