Top News
Next Story
Newszop

पूर्व सैनिकों का आरक्षण यथावत रहेगा: राठौड़

Send Push

झुंझुनू, 5 नवंबर . कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि हर तहसील में शहीद स्मारक होना चाहिए. ये बात हमने कैबिनेट में उठाई है कि हर तहसील में एक एकड़ जमीन पर शहीद स्मारक होना चाहिए. जिस तरह दिल्ली में शहीद स्मारक बनाया गया है. उसी मॉडल और रूप से हर तहसील के अंदर एक शहीद स्मारक बनें. जिसके अंदर फौज, बीएसएफ, पुलिस के जवानों के नाम दर्ज होने चाहिए. राठौड़ झुंझुनू के शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में शामिल होने आए थे.

कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर पूर्व सैनिकों के आरक्षण को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूर्व सैनिकों को मिलने वाले आरक्षण को बंद कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट और एनसीईटी से लिखवाकर दे दिया कि सैनिक का जो टीचर को कोर्स होता है उसे मान्यता नहीं दें.

लेकिन हमनें इसके लिए कमेटी बैठा दी है. बैलेंस कर दिया है. डीओपी और विभाग ने उसे अप्रूव कर दिया है. कैबिनेट में लेकर आ रहे है. 2022 की भर्ती को इसी कारण से रोका हुआ है. जब कैबिनेट अप्रूव करेगा उसके बाद में हम उसको लागू करेंगे. हमारे जो पूर्व सैनिक है उनका आरक्षण यथावत रहेगा. उनकी भर्ती होगी टीचर बनने के बाद में वो एक कोर्स कर सकेंगे जिससे उनकी एनसीईटी से बराबरी हो जाए. पूर्व सैनिकों की जो भी सुविधाए थी उसे यथावत रखेगी और भी बेहतर करेगी.

राठौड़ ने कहा झुंझुनू की धरती पर आकर हमेशा गर्व महसूस होता है. बीजेपी ने देश और प्रदेश में काम किया है काम बोलता है. केवल नारे नहीं जिस समय जिम्मेदारी दी थी उस समय अपनी जिम्मेदारी छोड़ने वाली कांग्रेस पार्टी को पूरा प्रदेश देख चुका है. देश और प्रदेश के अंदर जो पार्टी बार बार रिपिट हो रही है वह बीजेपी है. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नया राजनीतिक युग लेकर आए है. जनता ने उसको दिल खोलकर स्वीकार किया है. भाजपा पूर्व सैनिकों के लिए सम्मान के लिए लड़ती आ रही है. वन रैंक वन पेंशन लेकर आई, सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों का दिल दहला दिया. पार्टी के प्रमुख नेता हर दिवाली सरहद पर सैनिकों के साथ बिताते है. ऐसी पार्टी के साथ हमारे पूर्व सैनिक भी है.

हालांकि इस दौरान प्रोग्राम में एक व्यक्ति कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया था. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. युवक काफी देर से पूर्व सैनिकों के बीच कुर्सी पर बैठा था. लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. इसके बाद जैसे ही पता चला तो पुलिस ने युवक को दबोच लिया. पुलिस कुल्हाड़ी को जब्त कर युवक को थाने ले गई.

—————

/ रमेश

Loving Newspoint? Download the app now