जोधपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मथानिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी हो गई। चार दिन पहले ही चोरों की गैंग ने तीन चार मकानों के पीछे के हिस्सें से पत्थर निकाल कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इस बार फिर ऐसी ही एक घटना हुई है। चोरों ने अबकी बार घर के पीछे लगी जाली से बारी को बाहर निकाला और वारदात को अंजाम दिया है। बाहर से आ रहे जातरूओं की आड़ में चोरों की गैंग सक्रिय होने का भी अंदेशा जताया जाता है।
मथानिया थाना क्षेत्र के गोयरिया बेरा,अगुणा नेडा, सिन्धीयो की ढाणी रोड पर रात को मकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई। रामलाल उर्फ रामदा पुत्र हड़मानाराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 24 जुलाई की रात करीब 11 बजे परिवार वाले खाना खाकर सो गए थे। 25 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे जब सोकर उठे तो देखा कि घर के सबसे पीछे वाले कमरे के पीछे वाली लोहे की बारी (जाली) टूटी हुई थी। अज्ञात चोर कमरें मे रखे दो बक्सें चुरा कर ले गया, जिसमे करीब 39 ग्राम सोने के आभूषण, डेढ किलो चांदी और 15 लाख की नकदी सहित दस्तावेज थे। चोर घर से सोने की 9 चूडिय़ां, 3 सोने की टॉप्स, 1 सोने की चेन, 2 सोने की अंगुठियां, 4 सोने की नथ, चांदी की करधनी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 1 जोड़ी चांदी के कड़े, 10 चांदी के पायजेब, चांदी का हुक्का सेट (600 ग्राम), चांदी के 200 रुपये के सिक्के, चांदी का लोटा और अन्य कीमती सामान ले गए।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
मप्र में इंडस्ट्री और टूरिज्म के क्षेत्र में तेजी से हो रहे कार्य काम पूरे देश के लिए अनुकरणीयः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा स्वागतयोग्य : ज्योतिर्मय सिंह महतो
ऊर्जा मंत्री के विवादित बयान पर वैश्य समाज में उबाल, मीरजापुर में पुतला फूंका
कुपोषण से जंग : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में लगा स्वास्थ्य शिविर, 52 बच्चों की हुई जांच
अल्पसंख्यकों के हितों पर डाका डालकर इन्हें बनाया लाचारः विधायक