कोटा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). शिक्षा नगरी कोटा से एक और कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है. आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले रोशन कुमार यादव (24) का शव Saturday को जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला. पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है. उनके कोटा पहुंचने के बाद sunday को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
ओडिशा से आया था नीट की तैयारी करने
मूल रूप से अभयापुर, जिला गंजम (ओडिशा) निवासी रोशन कुमार छह महीने पहले नीट (NEET) Examination की तैयारी के लिए कोटा आया था. वह अपने ममेरे भाई युवराज के साथ युवा हाइट्स हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रह रहा था. दोनों छात्र नीट की तैयारी में जुटे हुए थे.
कमरे में बंद मिला, दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस
एएसआई जवाहर सिंह ने बताया कि Saturday दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि राजीव गांधी नगर स्थित युवा हॉस्टल में एक छात्र अचेत पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के पास उल्टियां पड़ी हुई थीं, जिससे संदेह है कि मौत अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने या किसी अन्य कारण से हुई हो सकती है. फिलहाल एफएसएल और मेडिकल ऑफिसर टीम जांच में जुटी है.
ममेरे भाई ने बताई आखिरी रात की जानकारी
मृतक के ममेरे भाई युवराज ने बताया कि “हम दोनों रात करीब 12 बजे तक पढ़ाई कर रहे थे. सुबह 10 बजे मैं उसे नाश्ते के लिए उठाने गया, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था. मैंने फोन पर उसके माता-पिता को इसकी जानकारी दी और कोचिंग चला गया. दोपहर करीब 1:30 बजे जब मैं वापस आया और उसे खाने के लिए बुलाया, तो कोई जवाब नहीं मिला. संदेह होने पर मैंने हॉस्टल की दूसरी चाबी से दरवाजा खोला, तो वह पलंग पर अचेतावस्था में पड़ा मिला.”
हॉस्टल में रहते हैं 40 से 50 छात्र
हॉस्टल के वार्डन के अनुसार, जहां यह घटना हुई वहां लगभग 40 से 50 छात्र रहते हैं. घटना के बाद सभी छात्र सदमे में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या या आकस्मिक मृत्यु, दोनों ही कोणों से जांच जारी है.
You may also like

गोविंदा के बेटे यशवर्धन की अहान पांडे से हुई तुलना, बहन टीना ने कहा 'ऐसा मत करो'

Thyroid Warning: अगर झड़ रहे हैं बाल, तो अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे

तो इसलिए महाभारत युद्ध के एक भी योद्धा का शव नहीं` मिला आज तक

कैट का बड़ा आरोप, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियां नियमों का कर रहीं उल्लंघन

पेट ठीक नहीं है? ये 6 बीमारियाँ दे सकती हैं संकेत, समय रहते पहचानें




