Next Story
Newszop

कांग्रेस की पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा के दौरान भारी हंगामा, पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक

Send Push

पटना, 11 अप्रैल . राजधानी पटना में कांग्रेस की पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा के दौरान आज भारी हंगामा हुआ है. पटना के डाकबंगला चौराहा पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई है.

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

कांग्रेस ने बिहार में पलायन रोकने और युवाओं को नौकरी देने को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने के लिए पदयात्रा की शुरुआत की थी.

पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बेगूसराय पहुंचे थे और इस पदयात्रा में शामिल हुए थे. आज पटना में इस पदय़ात्रा का समापन होना है. कांग्रेस नेता कन्हैया के नेतृत्व में निकाले गए इश पदयात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करनेवाले थे. जैसे ही कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़े डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने उन्हे आगे जाने से रोक दिया.

पुलिस के रोके जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस से नोकझोंक शुरू कर दी. देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ता बेकाबू हो गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को तितर-बितर कर दिया है हालांकि वह पीछे हटने को तैयार नहीं है. कहा जा रहा है कि पुलिस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया है. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहा पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

—————

/ गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now