Next Story
Newszop

ससुर को पिता दिखाकर वोटर लिस्ट में नाम, पंंचायत में भी नौकरी

Send Push

उत्तर 24 परगना, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । बनगांव इलाके में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक बांग्लादेशी घुसपैठिया ससुर को अपना पिता दिखाकर भारतीय पहचान पत्र बनवा लिया है और पंचायत में अस्थायी कर्मचारी के रूप में भी काम कर रहे हैं।

यह मामला बनगांव ब्लॉक के सुंदरपुर ग्राम पंचायत के 259 नंबर बूथ का है। यहां के निवासी सईद हुसैन की पत्नी का नाम शबाना मंडल है। आरोप यह है कि सईद कुछ महीने पहले बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत में गलत तरीके से घुस आया और फिर शबाना मंडल जो स्थानीय निवासी वहिदुल मंडल की बेटी हैं, उससे विवाह कर लिया। इसके बाद कथित रूप से सईद ने अपने ससुर वहिदुल मंडल के नाम पर पहचान पत्र बनवा लिया। वोटर कार्ड में भी पिता के नाम की जगह ससुर का नाम दर्ज है।

इतना ही नहीं, शबाना मंडल के पहचान पत्र में भी पिता का नाम वही दर्ज है, जिससे मामला और भी संदेहास्पद हो गया है। आरोप यह भी है कि सईद पंचायत कार्यालय में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। सवाल उठ रहे हैं कि बिना सही जांच के उसे नौकरी कैसे मिल गई और उसके दस्तावेजों की जांच क्यों नहीं हुई।

इस पूरे मामले पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है। बगदा चार मंडल अध्यक्ष सुमन अधिकारी ने बनगांव ब्लॉक कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कर वोटर लिस्ट से सईद का नाम हटाने की मांग की। उन्होंने दावा किया है कि सईद अवैध घुसपैठिया है और बांग्लादेश का निवासी है। उसके पास बांग्लादेश का कोविड वैक्सिनेशन कार्ड और वोटर कार्ड दोनों मौजूद हैं। हमने सबूत बीडीओ कार्यालय को सौंप दिए हैं।

वहीं, सुंदरपुर ग्राम पंचायत की प्रधान कमरुल नाहर खां मंडल ने कहा है कि हमारे लिए असली सच जानना संभव नहीं है। प्रशासन जांच करेगा और जो निर्देश देगा, उसी का पालन किया जाएगा।

अब मामला प्रशासनिक जांच के अधीन है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Loving Newspoint? Download the app now