दो अंतर्राज्यीय गौ तस्कर व साथी लुटेरा घायल
गाजियाबाद, 21 मई .
गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार बुधवार की रात में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 50हजार रुपये के इनामी तस्कर समेत 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है . मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से दो गौतस्कर तथा एक साथी लुटेरा घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लूट की पहली घटना टीला मोड़ थाना क्षेत्र में जबकि दूसरी घटना भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई है.
एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि बीती रात्रि थाना टीला मोड व स्वाट टीम क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त रूप से ऑक्सी होम सोसायटी के सामने भोपुरा की ओर जाने वाली सड़क पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी . इसी दौरान टीला मोड की तरफ से तेजी से आ रही मोटर साइकिल को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति ने मोटर साइकिल को कुटी के जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास किया . पुलिस पार्टी द्वारा रूकने को कहा और इनका पीछा किया तो तेजी व हड़बड़ी के कारण मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलकर गिर गयी . पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख एक बदमाश ने दूसरे से कहा कि पुलिस है चला गोली . इस पर दूसरे व्यक्ति ने तुरंत पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुये जान से मारने की नियत से फायर किया. पुलिस पार्टी द्वारा भी फायर किये, जिससे दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े . घायल बदमाशो को हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम लुकमान कुरैशी निवासी मौ नाला कस्बा संभल थाना कोतवाली संभल जिला संभल (हाल पता डिलाइट के पीछे दिल्ली)तथा दूसरे ने अपना नाम अरकम निवासी कुरैशियान खानजादा वाली गली हसनपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा बताया . जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद हुई है .
लुकमान कुरैशी थाना ट्रोनिका सिटी से गौकशी की घटना में वांछित चल रहा था एवं माह दिसंबर 2024 में काका फार्म हाउस के पीछे थाना क्षेत्र टीला मोड में हुई गौकशी की घटना में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था.
लुकमान पर जनपद एटा,सम्भल,मुरादाबाद,गाजियाबाद में गौकशी के कुल 06, गैंगस्टर एक्ट का 01, हत्या के प्रयास का 01 अभियोग कुल 08 अभियोग एवं अरकम पर गुजरात,यूपी,दिल्ली चोरी,गौकशी कुल 22 अभियोग पंजीकृत है .
इसके अलावा एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि आज तड़के थाना भोजपुर पुलिस अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत थाना क्षेत्र मे चेकिंग कर रही थी . मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना भोजपुर क्षेत्र मे अमराला से पट्टी अंडरपास की तरफ लूट की घटना मे सम्मिलित 03 व्यक्ति मोटर साइकिल से जा रहे है . इस सूचना पर संघन चेकिंग की गई तो 03 व्यक्ति कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल के पास खड़े दिखाई दिये जिनकी रोका टोकी की गई तो तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से कच्चे रास्ते की तफऱ भागने लगे व मोटर साइकिल अनियन्त्रित होकर नीचे गिर गई उपरोक्त तीनो व्यक्तियों द्वारा पुलिस द्वारा घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायर किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में 03 बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से थोडी दूरी पर गिरफ्तार किया गया जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया . घायल बदमाश का नाम प्रिंस निवासी ग्राम पट्टी थाना भोजपुर है. जबकि उसका दूसरा साथी रवि निवासी भूपेन्द्रपुरी मोदीनगर है.
को
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र भोजपुर क्षेत्र मे कलैक्शन एजेन्ट के साथ अपने साथियो के साथ मिलकर ग्राम अमराला मे लूट की घटना कारित की थी.
—————
/ फरमान अली
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफ़ेसर महमूदाबाद को अंतरिम ज़मानत दी, अब एसआईटी करेगी जाँच
GT vs LSG Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-64 के लिए- 22 मई
अप्रैल माह में मुद्रास्फीति दर गिरी, कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए राहत भरे संकेत
उत्तर प्रदेश : गाजीपुर में काशीदास पूजन के दौरान करंट से चार की मौत
पाक जासूसी केस: NIA पहलगाम ले जा सकती है ज्योति मल्होत्रा को, आतंकी हमले से पहले दानिश से हुई थी मुलाकात