लातेहार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत देवबार मोड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर शुक्रवार को यात्री बस और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक मृतक की जब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान अब्दुल हसीम सरवर (40) के रूप में की गई है। ड्राइविंग लाइसेंस धारक उत्तर प्रदेश नोएडा का है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार लातेहार की ओर से मनिका की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मोड़ के पास सामने से आ रही यात्री बस से मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शशि कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 39 की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है, जिस कारण यहां अक्सर दुर्घटना हो रही है। लोगों ने सड़क मरम्मत करने की मांग जिला प्रशासन और सरकार से की है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
पिता ने जवान बेटे को उतारा मौत के घाट
मंत्रीस्तरीय बैठक में सुतिया जनजातीय संगठनों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा
संकट की घड़ी में सिंधिया परिवार का मुखिया सदैव आपके साथः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर गाय बचाने के चक्कर में ट्रक पलटने से लगा जाम
डीसी कार्यालय के कर्मी की सड़क हादसे में मौत