कानपुर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कला, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका विषय 130वां संवैधानिक संशोधन विधेयक-एक कदम स्वच्छ शासन की ओर कार्यक्रम की शुरुआत संकाय की निदेशिका डॉ किरन झा, सह-निदेशक डॉ मानस उपाध्याय तथा निर्णायक के रूप में आमंत्रित प्रो. डी सी श्रीवास्तव व प्रो. आशुतोष सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया.
निदेशिका डॉ किरन झा ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में उपस्थित विद्यार्थियों को संदेश दिया कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है . सह-निदेशक डॉ मानस उपाध्याय ने अपने सहज अंदाज़ में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया.
राजनीति विज्ञान की सहायक आचार्य शैली पाण्डेय ने भूमिका बनाते हुए 130वां संवैधानिक संशोधन विधेयक पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि संकाय के विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भागीदारी ली . निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतिभागियों की प्रस्तुति को विषय-वस्तु, अभिव्यक्ति, व समयनिष्ठता के आधार पर मूल्यांकित किया.
प्रो.डी सी श्रीवास्तव ने इस विधेयक की प्रासंगिकता पर बल देते हुए विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इसका गहन अध्ययन करें. प्रो.आशुतोष सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए वाद-विवाद के लिए वांछनीय गुणों पर प्रकाश डाला साथ ही विद्यार्थियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए मार्गदर्शन दिया.
विजेताओं में प्रथम स्थान बी ए अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष की तूबा ख़ान, द्वितीय स्थान बी ए राजनीति विज्ञान प्रथम वर्ष की क्रतिका अवस्थी, तृतीय स्थान बी ए राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष के कार्तिकेय सिंह, व सांत्वना पुरस्कार बी ए राजनीति विज्ञान प्रथम वर्ष के यशवर्धन सिंह को मिला.
निदेशिका डॉ किरन झा व निर्णायक मण्डल द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया . सहायक आचार्य ईशा त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान की छात्राओं नित्या खन्ना व अनुभवी प्रजापति द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक भी उपस्थित रहे .
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like

विजय देवरकोंडा ने की 'द गर्लफ्रेंड' की तारीफ, रश्मिका मंदाना ने हार्ट इमोजी से दिया जवाब

PM-KISAN 21st Installment: क्या आपका नाम लाभार्थी सूची से गायब है? जानिए कैसे चेक करें और पाएं 2,000 रुपये

Lose weight with lemon: पिघलेगी जिद्दी चर्बी, गायब होगी लटकती तोंद…रोज इस तरह करें 1 नींबू का सेवन!

रेलवे, पुलिस या प्रदर्शनकारी, कौन लौटाएगा मेरी बेटी? मुंबई के ट्रेन हादसे में मारी गई हेली की मां का फूटा दर्द

Liver Symptoms On Skin: क्या आपके चेहरे पर काले धब्बे दिख रहे हैं? लिवर खराब होने का दे सकते हैं संकेत




