कोरबा,16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा में जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होने वाली है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर कलेक्टर अजीत वसंत ने एनटीपीसी को सीएसआर मद से स्वास्थ्य सुविधा हेतु उपकरण और सामग्री के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया था।
प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात एनटीपीसी ने मेडिकल कालेज में नवजात शिशुओं के उपचार की सुविधा में वृद्धि के लिए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा में एक्सरे की सुविधा के लिए एक करोड़ पांच लाख की राशि स्वीकृत की है। उक्त राशि की स्वीकृति से मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में बिस्तरों की संख्या 12 से बढ़कर 18 हो जाएगी। वहीं पीएचसी कोरबा में पोर्टेबल एक्सरे मशीन की व्यवस्था होने से यहां आने वाले मरीजों को एक्सरे जांच के लिए निजी अस्पताल नहीं जाना पडे़गा।
कलेक्टर वसंत ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के आधार पर महाप्रबंधक एनटीपीसी को सीएसआर मद से उक्त राशि स्वीकृति हेतु पत्र लिखा था। कलेक्टर द्वारा प्रेषित पत्र के आधार पर एनटीपीसी द्वारा नवजात शिशु ईकाई में आवश्यक उपकरण और सामग्री तथा पोर्टेबल एक्स-रे के लिए एक करोड़ पांच लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
संन्यास लेने की इजाजत केवल ब्राह्मण को... अखिलेश पर पलटवार के बाद अब किसके ऊपर भड़के अनिरुद्धाचार्य?
'दिल्ली को नए लंग्स और नई पावर...' उपराष्ट्रपति ने यमुना पार्क का किया दौरा, LG की जमकर की तारीफ
क्या आपको कोई संदिग्ध कॉल या WhatsApp मैसेज मिला है? CHAKSHU के ज़रिए 30 सेकंड में करें रिपोर्ट
धमकी न दें ट्रंप....रूस से तेल खरीदने में अड़ंगा लगाया तो भी होगा इंतजाम...अमेरिकी धौंस के भरोसे नहीं भारत!
मांडू में कांग्रेस का बड़ा ट्रेनिंग कैंप, विधायकों को सिखाएंगे कैसे जीतें चुनाव, 2 दिन की ट्रेनिंग में होंगे 12 सत्र