जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर प्रदेश की सभी पात्र गोशालाओं में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर गोसेवा, गोपूजन, तथा गो संरक्षण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.
गोपालन निदेशक पंकज ओझा ने बताया कि Chief Minister और विभाग के मंत्री जोराराम के निर्देश पर विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा द्वारा प्रवर्तित नावाचार के तहत गोपाष्टमी का पर्व महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. गोमाता के प्रति श्रद्धा और सेवा भाव के प्रतीक गोपाष्टमी के दिन को प्रदेश की सभी पंजीकृत और पात्र गोशालाओं में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर गौसेवा के महत्व को रेखांकित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की गोशालाओं में आयोजित कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करें तथा अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कराएं.
गोपाष्टमी महोत्सव के दौरान 29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश की समस्त पात्र गोशालाओं में गौमाता की पूजा-अर्चना, गोरक्षा संकल्प, गोचारा वितरण, गोसेवा शिविर तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी. साथ ही, गोशाला प्रबंधन समितियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सहभागिता से गौसेवा को लोकआंदोलन के रूप में विस्तार देने के प्रयास किए जाएंगे.
ओझा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गोसंवर्धन, गोसंरक्षण और गोआश्रयों के विकास के लिए निरंतर योजनाएं संचालित की जा रही हैं. गोपाष्टमी जैसे पर्व इन प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने का उत्तम अवसर हैं. उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत अपने जिले में आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट भी गोपालन निदेशालय को भिजवाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

शहबाज शरीफ कटोरा लेकर पहुंचे सऊदी अरब, क्राउन प्रिंस MBS का पसीजा दिल, पाकिस्तान के लिए खोल दिया अपना खजाना

'मोंथा' साइक्लोन का नाम किसने दिया? दिलचस्प है समुद्री तूफ़ानों के नामकरण की कहानी

IPS मैडम ने निभाई बिहार की परंपरा, सुंदर- सा सूट पहन छोड़ा सबको पीछे, सिंदूर में नवजोत की सादगी पर ठहरी नजर

जशपुर : मुख्यमंत्री साय ने पत्नी कौशल्या साय के साथ छठ घाट में पहुँचकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया

धमतरी: उत्साह से मनाया गया छठ पर्व, आतिशबाजी कर बांटी खुशियां




