वॉशिंगटन, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व करीबी सहयोगी रहे टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने शनिवार को यह कहते हुए नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की कि अमेरिका की वन-पार्टी सिस्टम को चुनौती देना जरूरी है। साल 2024 के चुनाव में मस्क, ट्रंप के सबसे बड़े दानकर्ता थे, लेकिन दोनों में वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर अनबन के बाद मस्क की राह अलग हो गई।
एलन मस्क ने शनिवार को खुद की राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने शनिवार को घोषणा की कि वे ‘अमेरिकन पार्टी’ शुरू कर रहे हैं, जो अमेरिकी नागरिकों को उनकी आजादी लौटाने के लिए बनाई गई है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा- जब बात बर्बादी और भ्रष्टाचार से हमारे देश को दिवालिया बनाने की आती है, तो हम बन पार्टी सिस्टम में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी अमेरिका के लोगों के लिए असली राजनीतिक विकल्प बनेगी।
मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला उस समय किया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं।
वे साल 2024 के चुनाव में ट्रंप की पार्टी के सबसे बड़े न केवल दानकर्ता थे बल्कि सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में थे। हालांकि जल्द ही दोनों के बीच वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर ऐसे मतभेद हुए कि राहें जुदा हो गई। मस्क ने इस बिल से अमेरिकी कर्ज में भारी वृद्धि का दावा करते हुए चुनौती दी कि अगर ट्रंप ने इस बिल को पास किया तो वो नई राजनीतिक पार्टी बना लेंगे। लिहाजा, वन बिग ब्यूटीफुल बिल जैसे ही पास हुआ, मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
'मैं रिकॉर्ड्स का भूखा नहीं हूं', ऋषभ पंत ने अपने जवाब से कर दी हैरी ब्रूक की बोलती बंद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित किए व आयुष्मान भारत पंजीकरण वैन को हरी झंडी दिखाई
मेल बी और रोरी मैकफी की भव्य शादी: सेंट पॉल कैथेड्रल में हुई रस्में
अशोक डिंडा ने 'गिल एंड कंपनी' को सराहा, बोले- इंग्लैंड हमारी पेस बैटरी से भयभीत
टीम इंडिया ने एजबेस्टन में क्यों की देर से पारी घोषित? बॉलिंग कोच ने बताई वजह