Next Story
Newszop

दतियाः निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

Send Push

दतिया, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बाहर निकलवाए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड पेट्रोल पंप के पास रहने वाली चार बच्चियां शनिवार को घर से करीब 500 से 600 मीटर दूर स्थित दालमिल रोड पर निर्माणाधीन तालाब के पास खेलने गई थीं। दोपहर करीब एक बजे खेलते-खेलते चारों बच्चियां तालाब में नहाने लगी, लेकिन तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण तीनों बच्चियां पानी में डूब गई, जबकि एक बच्ची किसी तरह बाहर आ गई और उसने ग्रामीणों को तीनों बच्चियों के डूबने की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर गोताखोरों की मदद ली। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों बच्चियों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए इंदरगढ़ अस्पताल भेजा गया।

सेवढ़ा एसडीओपी अजय चनना ने बताया कि मृतक बच्चियों के पहचान टीना आदिवासी (15), नताशा आदिवासी (10) और अरुणा आदिवासी (6) के रूप में हुई है। टीना और नताशा इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड पेट्रोल पंप के पास रहने वाले विक्रम आदिवासी की बेटियां थी, जबकि अरुणा, विक्रम के जीजा एकमजी आदिवासी की बेटी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now