मीरजापुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर sunday को जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र ने जमालपुर क्षेत्र के जयपट्टी कला गांव में जिले के पहले ग्राम विधिक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को न्याय के लिए शहरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बल्कि गांव स्तर पर ही विवादों का समाधान किया जा सकेगा.
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि यह केंद्र समय, धन और ऊर्जा की बचत का अनूठा प्रयास है. यहां तैनात विधिक सलाहकार (लीगल एडवाइजर) ग्रामीणों की कानूनी सहायता करेंगे और छोटे-छोटे मामलों का निपटारा गांव में ही कराया जाएगा. यदि कोई मामला ग्राम स्तर पर न सुलझे, तो उसे संबंधित न्यायालय को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर जिले के प्रत्येक विकासखंड के एक-एक गांव में विधिक सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे न्याय ‘गांव की चौपाल’ तक पहुंचे.
कार्यक्रम में एसीजेएम प्रथम विकास सिंह ने कहा कि विधिक सेवा केंद्र ग्रामीणों को बड़ा लाभ पहुंचाएगा और ज्यादातर विवाद गांव में ही समाप्त हो जाएंगे. सिविल जज सीनियर डिवीजन गरिमा सिंह ने कहा कि उद्देश्य गांवों को विवाद-मुक्त बनाना है. इस मौके पर न्यायाधीशों ने प्राथमिक विद्यालय जयपट्टी कला परिसर में अशोक के पौधे का रोपण भी किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीपति सिंह ने की तथा संचालन शिक्षक सत्येंद्र सिंह ने किया. उपस्थित लोगों में बार अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे, डॉ. राजन सिंह, बृजेश कुमार सिंह, संजय भाई पटेल, पूर्व प्रमुख आनंद कुमार सिंह बंटू सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

सीमेंट कारोबारी के कर्मचारी ने फर्जी रसीद बनाकर किया 40 लाख का गबन, केस दर्ज

दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत, 187 अगले माह तक शुरू होंगे : रेखा गुप्ता

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व निगम पार्षद सुरेश चौधरी

किशोरी की हत्या में शामिल पिता सहित तीन गिरफ्तार, गया जेल

27 के चुनाव से पूर्व मुरादाबाद मंडल में 50 हजार से अधिक नए लोगों को जोड़ेगी शिवसेना : गुड्डू सैनी





