नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित 273 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से संबद्ध धन शोधन जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश में 10 ठिकानों पर छापेमारी की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने कथित 273 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में दिल्ली और मध्य प्रदेश में दस जगहों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी ‘एरा हाउसिंग एंड डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ (ईएचडीएल) नाम की कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ मामले में दिल्ली में नौ और मध्य प्रदेश के भोपाल में एक जगह पर छापेमारी कर रही है। ईडी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत की जा रही है।
केंद्रीय जांच एजेंसी की ये छापेमारी सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर से शुरू हुई है, जिसमें आरोप लगाया है कि कंपनी और उसके प्रमोटरों/निदेशकों ने भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) द्वारा प्रदान किए गए 273 करोड़ रुपये के ऋण को गबन कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
बालेन शाह कौन हैं, जिनकी नेपाल में हो रही है इतनी चर्चा
Asia Cup 2025: Litton Das के पास इतिहास रचने का मौका, इस रिकॉर्ड लिस्ट में बन सकते हैं बांग्लादेश के नंबर 1 बल्लेबाज
HAL Share: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ISRO के साथ किया ऐतिहासिक एग्रीमेंट! प्राइस में 2% की तेजी
Central Railway Recruitment 2025: 2418 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर, देखें डिटेल्स
Travel Tips: त्योहारी सीजन में आप भी आ सकते हैं घूमने के लिए जयपुर में