फतेहपुर, 02 मई . जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक ने ट्री गार्ड को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया बुजुर्ग मजरे सेनीपुर गांव निवासी भीम सिंह(25) और उसका दोस्त शिवम सिंह बीती रात मोटरसाइकिल से हथगांव कस्बे में एक शादी समारोह में गए थे. आज सुबह घर लौटते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार सड़क किनारे ट्री ब्रिक गार्ड से टकरा गई. टक्कर में भीम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पीछे बैठा उसका साथी शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया.
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिवम को सीएचसी हथगांव में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
थानाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
कहानी : अनोखी शर्त – महर्षि अगस्त्य की पत्नी लोपामुद्रा जब ऋतुस्नान करके हलका सा श्रंगार करके महर्षि के सामने आईं तब महर्षि अगस्त्य की नजरें उन पर स्थिर हो गईं 〥
पति की इस सेल्फ़ी को देखकर पत्नी ने दे दिया तलाक, क्या आप बता सकते हैं इसमें क्या गड़बड़ है? 〥
बेहद क्यूट है ये अनोखी प्रजाति की गाय, कुत्ते बिल्ली की तरह है साइज़, रोज देती है 5 लीटर दूध 〥
शख्स ने गधे के सामने रख दिया आईना. फिर जो हुआ देख खूब हंसोगे 〥
दिमित्री खलादजी: असली जीवन का Hulk जो उठाते हैं जानवरों को