सिरसा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरसा जिला के डिंग थाना क्षेत्र से चूरापोस्त की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने कैंटर सवार दो अंतराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये का चूरापोस्त बरामद किया है। सिरसा के एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने गुरुवार शाम काे बताया यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर टास्क फोर्स (एएनटीएफ) से मिली सूचना के आधार पर की गई। पकड़े गए तस्करों की पहचान सदाम हुसैन निवासी मध्यप्रदेश हाल निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान और नादर खान उर्फ बाटिया निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने कैंटर को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान से एक कैंटर में कुछ लोग बड़ी मात्रा में चूरापोस्त लेकर आ रहे हैं जो कि सिरसा के डिंग मंडी होते हुए पंजाब के बठिंडा लेकर जाएंगे, जिस पर पुलिस ने गांव पतली डाबर बस स्टैंड डिंग रोड पर नाका लगा कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद रिपाल से ढका एक कैंटर आया जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन कैंटर सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पूछताछ में चालक ने अपनी पहचान सदाम हुसैन पुत्र बाबूखान उर्फ बाबूजी मेवाती निवासी मध्य प्रदेश हाल निवासी हथुनिया प्रतापगढ़ राजस्थान व उसकेसाथी ने नादर खान उर्फ बाटिया पुत्र नासीर खान उर्फ अकूला पठान निवासी हथुनिया प्रतापगढ़ राजस्थान के रूप में करवाई, जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो कैंटर से 1548 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए चूरापोस्त की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना डिंग मे मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
बिस्तर पर इस लड़की के साथ हर रात आकर सोते हैं ज़हरीले कोबरा सांप सुबह होते ही गायब… रहस्य जानकर गांव वाले भी रह गए दंग`
Alto 800 का माइलेज देखकर लोग बोले “इतना सस्ता चलाना मुमकिन है क्या?”
हिमाचल प्रदेश आपदा: एनएचएआई ने कीरतपुर-मनाली कॉरिडोर की बहाली का कार्य शुरू किया
मुंबई और कोहिमा महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित, पटना और दिल्ली सबसे असुरक्षित
बवासीर इस दर्दनाक समस्या को और न सहें! जानिए राजीव दीक्षित जी के अचूक स्वदेशी उपाय`