पश्चिम मेदिनीपुर, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) . पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल के मनसुखा क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तालाब से अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव मनसुखा हाई स्कूल के पूर्व दिशा में स्थित एक तालाब में तैरता हुआ पाया गया. व्यक्ति की सिर पानी में डूबा हुआ था और शरीर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, हालांकि पुलिस का अनुमान है कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास होगी.
घटना स्थल पर पहुंची घाटाल थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हत्या का है, दुर्घटना का या किसी अन्य रहस्य से जुड़ा हुआ है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू की गई है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और जिज्ञासा दोनों का माहौल है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

मुरादाबाद में एनकाउंटर, पुलिस से मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश ढेर

लाल किला कार विस्फोट के घायलों से मिलीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Bigg Boss 19 Eviction: लाइव ऑडियंस ने इस सदस्य को कम वोट देकर किया बेघर, फिनाले से 4 हफ्ते पहले दे दिया झटका

लाल किले के पास धमाका... आंतकी हमला होने पर क्या माना जाएगा एक्ट ऑफ वॉर?

भारत में साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद कमजोर, 15 साल से नहीं मिली जीत, आंकड़े देख जाएंगे चौंक




