जालाैन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एटीएम से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 बैटरियां, तमंचा बरामद किया है। चोरों ने उरई व डकोर कोतवाली क्षेत्र के कई एटीएम केबिनों से बैटरी चोरी की थी।
उरई कोतवाल अरुण कुमार राय ने बताया कि 10 जुलाई को डकोर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने इंडियन बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए बैटरी चोरी कर ले गए थे। इससे पहले चोरों ने उरई कोतवाली क्षेत्र में भी कई एटीएम केबिनों में ताले ताेड़कर बैटरियां चुराईं थीं। इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस लगातार चोरों की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी। बीती रात शुक्रवार पुलिस को सूचना मिली कि शहर के झांसी रोड पर कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने एल्ड्रिच स्कूल के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान छोटू सिद्दीकी, गुलशाद अंसारी, एहतिशाम अंसारी और उमर के रूप में हुई हैं।
पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने एटीएम केबिनों से बैटरी चोरी करने की घटनाएं कुबूल की। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 बैटरियां बरामद की हैं। चोरों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई संतुष्टि, भाजपा पर लगाया तथ्य तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप
राष्ट्रपति शी का बधाई पत्र मानव सभ्यता की प्रगति को समर्पित
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स, तभी उसने देख लिया, फिर हुआ कुछ ऐसाˈ
प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, दवाईयां बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
(अपडेट) मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1543.16 करोड़ अंतरित किए