जिले में पंचायत, सामजिक संगठनों, आम नागरिकों द्वारा सतत् रूप से किया जा रहा वृक्षारोपण
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में प्रशासन और उद्योगों के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से वृक्षारोपण कराकर ऑक्सीजन जोन-ग्रीन जोन के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में आज गुरुवार को हरेली तिहार के अवसर पर अकलतरा विकासखंड के ग्राम खिसोरा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान 2.0 के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एम वी के इंडस्ट्री, अमरताल के सहयोग से दो हजार से अधिक पौधे आम, अमरूद, आँवला, गुलमोहर सहित छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, उद्योगों, नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारी ने “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के साथ पौधरोपण किया।इस अवसर पर जिला खनि अधिकारी अनिल साहू, डिप्टी कलेक्टर पवन कोसमा, उद्योग विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
जिले में पंचायतों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों द्वारा विभिन्न स्थानों में सतत् रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। नागरिक पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम से जुड़कर “एक पेड़ माँ के नाम” को एक जनांदोलन का स्वरूप दे रहे है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर महोबे के निर्देशन में यह अभियान जिलेभर में सतत् आगे बढ़ाया जा रहा है , वे स्वयं इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु, बेहतर पर्यावरण और प्राकृतिक सुंदरता का उपहार दिया जा सके।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
ग़ज़ा में हवाई मार्ग से मदद पहुंचाने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
प्रेमी ˏ की शादी पर तिलमिलाई प्रेमिका, दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक, चीखों से गूंजा मंडप
2 ˏ रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म, नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो
पाकिस्तानी ड्रामों पर प्रतिबंध: सुल्ताना सिद्दीकी की कहानी
सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, फुटेज में देखें बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़